नेत्रदान: 75 परिवारों का होगा सम्मान

बिलासपुर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हैंड्स ग्रुप अपने परिजनों के नेत्रदान करने वाले परिवारों का सम्मान करने का पर्व मनाने का आयोजन करने जा रहा है। इस वर्ष आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में लगभग 75 परिवारों का सम्मान किया जाना है। साथ ही सर्व समाज की मुख्य धारा को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा जिससे हर समाज के अंदर नेत्रदान की भावना जागृत की जा सके। नेत्रदान के लिए प्रेरित करने हेतु स्कूल के बच्चों द्वारा रचित एक संगीत व नाटक का भी आयोजन है। कार्यक्रम 28 अक्टूबर को सुबह 11.30 बजे स्व.लखीराम स्मृति ऑडिटोरियम मिशन हास्पिटल रोड में आयोजित है।