जस्टिस प्रशांत मिश्रा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष बने

बिलासपुर. जस्टिस प्रशांत मिश्रा को राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण का कार्यपालक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वे वर्तमान में हाईकोर्ट में सीनियारिटी के मुताबिक दूसरे स्थान पर हैं। जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर के इलाहाबाद हाईकोर्ट तबादले के बाद से कार्यपालक अध्यक्ष का पद रिक्त था। चीफ जस्टिस अजय कुमार त्रिपाठी ने उन्हें प्राधिकरण का कार्यपालक अध्यक्ष नियुक्त करने की अनुशंसा की थी। राज्यपाल ने विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 की धारा 6(2) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए प्राधिकरण का कार्यपालक अध्यक्ष नियुक्त किया। जस्टिस मिश्रा मंगलवार की शाम या बुधवार को प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष का पदभार ग्रहण कर सकते हैं।