बिलासपुर। बुधवार देर रात पुराना बस स्टैंड चौक स्थित ज्योति गारमेंट के ऊपरी माले में आग लग गई। घटना की खबर मिलते ही कोतवाली पुलिस व फायर ब्रिगेड का अमला मौके पर पहुंच गया। रात तक आग पर काबू पाने की मशक्कत चलती रही। घटना की खबर फैलते ही मौके पर भीड़ जुट गई थी। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।