छग: विधायक से ठगी, बैंक खाते से ठगों ने निकाल लिए पैसे.... अब पुलिस में शिकायत
खबरची डेस्क। ऑनलाईन ठगी के मामलों को अंजाम देने में बदमाश अब विधायकों को भी नही छोड़ रहे हैं और ऐसे ही एक मामले में छग की महिला विधायक को भी लगभग 50 हजार रुपए की चपत लगी है। ठगों ने उनके बैंक खाते से फर्जी तरीके से पैसे निकाल लिए हैं।
छग के तखतपुर विधानसभा सीट से एमएलए व संसदीय सचिव रश्मि सिंह को ठगों ने निशाना बनाते हुए उनके खाते से 49 हजार 800 रुपए निकाल लिए हैं। विधायक के निज सचिव ने राजधानी रायपुर के सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि विधायक रश्मि सिंह के बैंक खाते से दिल्ली की बैंक से फर्जी तरीके से पैसे निकाले गए हैं। किसी रोहित राज नामक व्यक्ति के नाम पर जारी हुए चेक था वहीं दूसरा एक और चेक भी इसी बैंक में आहरण के लिए आया था।
बैंक से पहले चेक का पैसा निकालने के बाद जब एसएमएस आया तो तुरंत बैंक से संपर्क किया गया और दूसरे चेक को स्टॉप पेमेंट करवाया गया। इससे पहले पुणे में भी विधायक के खाते से पैसे निकालने की कोशिश हो चुकी है। विधायक के खाते से हालिया मामले को लेकर अब पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।