शिवराज ने पत्रकारों को सीएम हाउस बुलाकर कहा- मैं संख्या बल के आगे सिर झुकाता हूं, फिर राज्यपाल को दिया इस्तीफा

खबरची, मध्यप्रदेश। चुनाव परिणाम के बाद से ही मीडिया के लोग मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से मिलने के लिए लगातार प्रयास कर रहे थे, लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो पा रही थी। बुधवार सुबह अचानक सीएम हाउस से पत्रकारों को बुलावा आया, जिसके बाद पत्रकार सीएम हाउस पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, उनकी पार्टी को हालांकि 109 सीटें मिली हैं फिर भी वह सरकार बनाने की स्थिति में नहीं हैं, इसलिए मैं संख्या बल के आगे अपना सिर हूं, और राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने जा रहा हूं। इसके बाद वे राजभवन के लिए रवाना हो गए। सुबह सवा 11 बजे उन्होंने राज्यपाल आनंदी बेन को अपना इस्तीफा सौंप दिया।