लालू यादव को मारने की हो रही साज़िश, तानाशाही भाजपा सरकार ने मिलने पर लगाई रोक – राबड़ी देवी

पटना। लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर सभी पार्टियां जहां प्रचार-प्रसार में जमकर पसीना बहा रही हैं, वहीं राष्ट्रीय जनता दल ने आरोप लगाया है कि रांची में उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव को मारने की साज़िश हो रही है। ये आरोप ख़ुद पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने लगाया है।
दरअसल शनिवार को मुलाक़ातियों का समय होता है, लेकिन झारखंड के जेल विभाग ने एक आदेश में विधि व्यवस्था का हवाला देकर लालू यादव से किसी से मिलने नहीं दिया गया। इसके बाद राबड़ी देवी ने एक बयान में कहा कि ‘अस्पताल में उपचाराधीन लालू यादव विधि सम्मत हर शनिवार तीन व्यक्तियों से मिल सकते हैं लेकिन तानाशाही भाजपा सरकार ने इस पर भी रोक लगा दी है। मेरे बेटे को भी नहीं मिलने दिया। ये ज़हरीले लोग लालू जी के साथ साज़िश कर उन्हें गंभीर नुक़सान पहुंचा सकते हैं। उनकी जान को ख़तरा है। अगर ग़रीब-गुरबा सड़क पर उतर गया तो अंजाम बुरा होगा ।’