छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के महासचिव प्रदीप राजगीर चुनाव प्रचार के लिए पहुँचे अमेठी…

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के प्रदेश महासचिव प्रदीप राजगीर एवं साथी शादाब खान लोकसभा चुनाव में सोनिया गांधी, राहुल गांधी एवं तनुज पुनिया के चुनाव प्रचार के लिए रायबरेली अमेठी एवं बाराबंकी के लिए बुधवार को बिलासपुर से रवाना हुए। वे गुरुवार को अमेठी पहुंच चुके हैं।
वरिष्ठ अधिवक्ता प्रदीप राजगीर को पीएल पुनिया व राहुल गांधी ने महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौपी है। प्रदीप राजगीर इससे पहले छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के दौरान बिलासपुर विधानसभा प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव के चुनाव प्रचार में काफी सक्रिय रहे।