रायगढ़। शहर में जारी सड़कों के डामरीकरण से खस्ताहाल रास्ते सुधार जरूर रहे हैं लेकिन मौसम की कीमत पर बनवाए जा रही डामर की सड़कों का सबसे बड़ा दुश्मन कहीं बिना मौसम पानी न बन जाए। या तो शहर की सड़कें बन नहीं रही थीं और अब बन भी रही हैं तो बरसते मौसम के बीच जारी स्टेडियम रोड के डामरीकरण को लेकर अब सवाल उठने लगे हैं।
शहर की खराब सड़कों से लोग परेशान जरूर थे और हैं भी लेकिन इसका कहीं मायने यह नहीं था कि बिना प्लानिंग बस सड़कों के डामरीकरण का टारगेट पूरा करने बरसते मौसम में भी करोड़ों की डामर सड़क बना दी जाए। यह कारनामा हो रहा है शहर के स्टेडियम रोड पर जहां की सड़क पिछले 7 दिनों से बनाने काम जारी है और लगे हाथ मौसम भी इस नई सड़क को जलांजलि देता जा रहा है। कल गुरुवार को रात में मूसलाधार बारिश हुई है लेकिन आज शुक्रवार को फिर से सड़क बनाने का मनमाना काम जारी है। फिलहाल चक्रधरनगर स्कूल से लेकर बोइरदादर चौक तक डामर बिछाया जा रहा है लेकिन बरसते और खुलते मौसम के बीच कहीं सड़क की चंद दिन में कलई न खुल जाए।
क्यों चुप बैठे यहां के बीजेपी पार्षद?
चक्रधरनगर की इस महती सड़क का डामरीकरण नगर निगम करवा जरूर रहा है लेकिन हर दूसरे दिन बिगड़ते मौसम के बीच पानी से डामर की सड़क को नुकसान को नजर अंदाज कर हो रहे काम को लेकर बीजेपी के इस क्षेत्र के पार्षद आखिरकार क्यों चुप्पी साधे देख रहे हैं। रातों रात डामर के इस बड़े काम के बीच बे मौसम बरसात इसे मटियामेट कर सकता है लेकिन यहां के बीजेपी पार्षद हैं कि मुंह खोलते तक नहीं।
मौसम विभाग का अलर्ट और सूरदास निगम
प्रदेश में मौसम के बे–वक्त बिगड़ने को लेकर मौसम विभाग समय समय पर अलर्ट जारी पहले ही कर रहा है। रायगढ़ में भी बदरा बरसने को लेकर साफ चेतावनी मौसम विभाग दे रहा है लेकिन बावजूद इसके नगर निगम है कि सूरदास बना हुआ है।
पानी में सड़क बनाना पैसे की बर्बादी
नगर निगम शहर में सड़कों का काम करवाने की हड़बड़ी में मौसम तक की अनदेखी कर रहा है। मार्च महीने में बेमौसम बारिश के बीच डामरीकरण करवाना पब्लिक के पैसे को पानी में मिलाना है। जब इतने महीने तकलीफ झेली है तो चंद दिन और में क्या बिगड़ जायेगा। निगम की यह मनमानी सड़कों का बेड़ागर्क कर देगी।
सुभाष पांडेय, बीजेपी पार्षद