Raigarh News : रायगढ़ की सियासत के धुरंधर विजय आखिरकार क्यों हैं ‘साइलेंट’!
रायगढ़। बीजेपी की रायगढ़ की सियासत यूं तो किसी तिलिस्म से कम कहीं नहीं है, अपितु बदलते समय के साथ गिरती–उठती छवि ने बीजेपी को कभी अर्स पर बैठा दिया तो कभी फर्श से लगा दिया। रायगढ़ में आज बीजेपी की हालत पर कुछ बेमानी ही होगा क्योंकि लगभग मामलों में कांग्रेस को ‘वॉकओवर’ की स्थिति में दिख रही रायगढ़ बीजेपी को भागीरथी की तलाश है।
पिछले साल ही बीजेपी की आज की आवश्यकता पूर्व विधायक विजय अग्रवाल के रूप में पूरी हुई और वर्तमान के परिवेश में नेतृत्व विहीन रायगढ़ बीजेपी को ‘कमबैक’ की आस पूर्व विधायक विजय अग्रवाल से बेहिसाब लगी हुई है। पिछले साल सितंबर में हुई विजय की बीजेपी में दूसरी मर्तबा वापसी के बाद रायगढ़ में पार्टी की सुप्त विपक्ष की छवि में आक्रामकता आने की गुंजाईश देखी जा रही थी, मगर पूर्व विधायक विजय अग्रवाल के साइलेंट रहने को जनमानस में लेकर चर्चा–ए–आम है। अपनी आक्रामक शैली और सियासत की नब्ज पकड़ने की महारत के लिए हमेशा पहचाने जाते रहे विजय अग्रवाल की बीजेपी में वापसी के बाद के छह महीने ज्यादा कुछ असरदार तौर पर नहीं रहे।
ये भी पढ़िए... रायगढ़ विधानसभा सीट से.....
https://khabarchi.in/news/1543/ex-jila-panchayat-member-vasudev-yadav-can-claim-on-congress-ticket-from-raigarh-vidhansabha
पार्टी के कार्यक्रमों के शामिल होना हालात की जरूरत हो सकती है लेकिन जिस वन मैन शो की छवि रायगढ़ शहर ने विजय में हमेशा देखी, उनकी कमी से विधासभा का चुनावी साल अछूता ही दिख रहा है। रायगढ़ में लगभग धरती लग चुकी बीजेपी की सत्ता में वापसी उतनी आसां है नहीं, क्योंकि यहां मजबूत कांग्रेस से कहीं ज्यादा कारण कमजोर बीजेपी वजह है।
शहर में चारों ओर मनमानी और नेता विहीन विपक्ष को आज पूर्व विधायक विजय अग्रवाल ही ऐसे शख्स हैं जो मजबूत तरीके से कम बैक करवा सकते हैं। चाहे बीजेपी में रहते हुए चाहे पार्टी से बाहर विजय की स्वीकार्यता से कोई इनकार नहीं कर सकता क्योंकि कोई नेता कहलाता है उनके समर्थकों से और विजय में क्षमता आज भी कितनी है यह उन्होंने अपनी बीजेपी वापसी के बाद शहर में शक्ति प्रदर्शन कर बता (समझा) दिया था। अनुभव से लबरेज विजय अग्रवाल के पास आज रायगढ़ की सियासत का खुला मैदान है, बशर्ते बस पब्लिक की मंशा पर वे खुद को फिर से कितना खरा साबित कर पाते हैं, आंकलन बस इसका होना है।