छग: पूर्व सीएम को दे दी मर्दों वाली जांच करवाने की चुनौती, पूर्व मंत्री ने यह क्या दे दिया बड़ा बयान, शराब वाले मनपसंद ऐप पर छिड़ी सियासत में ‘उबाल’....
छग। प्रदेश में आबकारी विभाग द्वारा शराब नीति के लिए एक मनपसंद ऐप निकाला है जिसे लेकर अब कांग्रेस और बीजेपी में ‘मनपसंद’ की राजनीति शुरू हो गई है। कांग्रेस की ओर से पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी वाली साय सरकार पर सायं–सायं शराब पिलाने का आरोप लगाते हुए मोर्चा खोल दिया है वहीं दूसरी ओर सरकार का बचाव करने पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने तीखी बहस छेड़ रखी है।
• ये भी पढ़िए... रायगढ़ का निशांत केबीसी के बना लखपति..
https://khabarchi.in/news/1756/raigarh-shahar-ke-Nishant-jaiswal-ne-kaun-banega-crorepati-me-lakhpati-bankar-kamyabi-darj-ki
• समाचार whatsapp ग्रुप से जुड़िए ...
https://chat.whatsapp.com/FsUwAdhOf2LFSSGcgo0VTg
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट से बीजेपी की साय सरकार को शराब परोसने के लिए नए नए ऐप लॉन्च करने को लेकर लगातार घेरना शुरू कर रखा है तो वहीं दूसरी ओर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने सरकार के बचाव में पूर्व सीएम और कांग्रेस सरकार को खुद के गिरेबां में झांकने की नसीहत दे दी है। पूर्व सीएम और पूर्व मंत्री के बीच छिड़ी राजनीतिक टकरार सीमा लांघने लगी जब पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने पूर्व सीएम को मर्दों वाली राजनीति करने की बात कहते हुए मर्दों वाली जांच करवाने की भी चुनौती दे डाली।
आबकारी विभाग के मनपसंद ऐप से लोग पसंदीदा ब्रांड की शराब ले सकेंगे जिसे लेकर पूर्व मंत्री ने बयान दिया था कि लोग नकली ब्रांड से बच सकेंगे जिसके बाद इस मामले ने सियासी रंग ले लिया है।
छत्तीसगढ़ में शराब हमेशा से सियासत की धुरी पर नापा जाता रहा है, चाहे सरकार किसी की भी हो विपक्ष हमेशा शराब को मुद्दा बनाता आया है लेकिन शराबबंदी से लेकर अब इस मनपसंद ऐप ने सियासत में मनपसंद राजनीति का नया जरिया नेताओं को जरूर दे दिया है। शराब बंदी हो या नहीं, शराब का यह मनपसंद ऐप लोगों को पसंद आए चाहे नहीं लेकिन इसे लेकर हो रही मनपसंद राजनीति जरूर प्रदेश के लोगों को पसंद आ रही होगी।