BREAKING रायगढ़: कोतवाली थाने से चंद दूरी पर डबल मर्डर, पुरानी हटरी के पीछे गली में डबल मर्डर से सनसनी, भाई-बहन की निर्मम हत्या..
रायगढ़। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे है। अब तो थाना क्षेत्र में जघन्य अपराध भी बेखौफ होने लगे हैं। बीती रात कोतवाली थाने के सामने पुरानी हटरी के पीछे जनकर्म प्रेस गली में घटित हुए डबल मर्डर ने पूरे शहर में सनसनी फैला दी है। कोतवाली थाने से लगे हुए इस क्षेत्र में हुए डबल मर्डर के बाद से पूरे शहर में दहशत का माहौल है।
• समाचार whatsapp ग्रुप से जुड़िए ...
https://chat.whatsapp.com/IbKTwUg9LMqDxjBmKBhoms
ये भी पढ़िए... छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायक का एक्सिडेंट
https://khabarchi.in/news/1815/chattisgarh-ke-congress-vidhayak-ki-gadi-ka-prayagraj-mahakumbh-jaate-samay-buri-tarah-accident-ho-gaya
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बीती देर रात में अज्ञात हमलावरों ने दो बुजुर्ग भाई-बहन की बेदर्दी से हत्या कर दी। मृतकों की पहचान 70 वर्षीय सीताराम जायसवाल और उनकी 68 वर्षीय बहन अन्नपूर्णा जायसवाल के रूप में हुई है। सुबह करीब 11 बजे जब परिजन घर पहुंचे, तो अंदर का दृश्य देखकर उनके होश उड़ गए। घर के आंगन में खून से लथपथ अन्नपूर्णा का शव पड़ा था, जिसने पीली साड़ी पहन रखी थी, जबकि सीताराम का शव घर के अंदर काले जैकेट में मिला। दोनों के सिर पर गहरी चोट के निशान थे, जो किसी ठोस हथियार से किए गए हमले को दर्शाते हैं। फर्श पर बिखरा खून इस बर्बर वारदात की भयावहता को बयान कर रहा था। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घर में पड़ताल शुरू कर दी है। घटनास्थल को सील कर दिया गया और किसी भी बाहरी व्यक्ति या मीडिया को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है। मामले की तफ्तीश के लिए फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया है। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध दिखाई दिए हैं, लेकिन उनके चेहरे स्पष्ट नहीं हैं।
स्निफर डॉग रूबी घटनास्थल से श्याम टॉकीज रोड होते हुए रेलवे स्टेशन तक पहुंचा जहां संदिग्धों के वारदात के बाद आने की आशंका पुलिस को हो रही है। प्लेटफार्म नंबर दो पर रुककर संकेत दिया कि आरोपी संभवतः ट्रेन से फरार हो गए। वारदात को लेकर पुलिस अभी सिर्फ तफ्तीश करने में जुटी है वहीं मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शहर के मध्य इलाके में सामने आई इस वारदात के बाद से सनसनी और दहशत का माहौल बना हुआ है।