BIG BREAKING रायगढ़: नहरपाली JSW मोनेट में बड़ा हादसा, 5 लोग गर्म पानी में झुलसे, 1 की हालत गंभीर
खबरची डेस्क,रायगढ़। ग्राम नहरपाली स्थित JSW मोनेट प्लांट में आज एक बड़ा हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि प्लांट के DSC डस्ट सेटलिंग चेंबर यूनिट में गर्म पानी से झुलसने पर 5 लोगों के गंभीर रूप से घायल हुए हैं, वहीं 1 मजदूर की हालत नाजुक बताई जा रही है।
घटना के संबंध में भूपदेवपुर थाना प्रभारी ने
‘खबरची’ को बताया कि DSC यूनिट में जाम होने पर इस दौरान गर्म पानी की चपेट में आने से 5 लोग झुलसे हैं जिन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया है। घायल 5 लोगों में से 1 की हालत नाजुक बनी हुई है।
जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक डीएससी के जाम होने की सूचना पर एजीएम सीनियर मैनेजर मनीष गुप्ता,डिप्टी मैनेजर मधुकर रावटे,सीनियर इंजीनियर शिव साहू और शंकर कटकवार चेम्बर पर पहुंचे थे एजीएम के साथ इंजीनियर्स की टीम चेम्बर से जाम हटाने की कोशिश कर रही थी। इसी बीच जोरदार आवाज के साथ चेंबर ब्लास्ट हो गया,जिससे मौके पर मौजूद एजीएम सहित अन्य लोग घायल हो गए।