BREAKING बिजली बिल हाफ के बाद नया टैरिफ ग्राफ: छग में बिजली के बिल अब देंगे 6 प्रतिशत का झटका, दर बढ़ाने का ऐलान
खबरची डेस्क। प्रदेश में कांग्रेस की नई सरकार बनने के बाद बिजली बिल हाफ का लाभ तो मिला है लेकिन अब यही बिजली का बिल 6 प्रतिशत का झटका भी देने जा रहा है, क्योंकि छत्तीसगढ़ में बिजली की कीमत बढ़ाने का ऐलान विद्युत नियामक आयोग ने कर दिया है।
ये भी पढ़िए..
✓
• बरमकेला तहसील के सामने सुसाइड की कोशिश..
https://khabarchi.in/news/993/baramkela-villager-tried-to-commit-suicide-infront-of-tahsil-office
छत्तीसगढ़ में बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिल का बड़ा झटका लगने जा रहा है। छत्तीसगढ़ में बिजली की दर 1 अगस्त की बिलिंग के हिसाब से बढ़ जानी है। प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद बिजली बिल का टैरिफ पहली मर्तबा बढ़ने जा रहा है। प्रदेश में 3 साल के बाद बिजली की दर बढ़ेगी और नया टैरिफ 1 अगस्त से लागू होने जा रहा है।
औसत विद्युत प्रदाय दर वर्ष 2020-21की दर 5.93 से बढ़कर 6.42 प्रति यूनिट हो गई है। घरेलू उपभोक्ताओं से फिक्स चार्जेज खपत के आधार पर लिया जाता थाअब इसे परिवर्तित कर कनेक्टेड लोड और टेलिस्कोपिक आधार पर लिया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए जा रहे गौठनों को घरेलू उपभोक्ताओं की विद्युत प्रदाय श्रेणी में रखा गया है। अनियमित बिलिंग से उपभोक्ताओं को होने वाली परेशानियों से राहत दी गई है।
एकमुश्त बिल संबंधित कार्यपालन अभियंता के अनुमोदन के बाद ही जारी किया जाएगा। कृषि और कृषि संबंधित उपभोक्ताओं के लिए राहत दी गई है। वर्तमान में प्रभावशील 10 प्रतिशत की छूट को बढ़ाकर 20 प्रतिशत किया गया है। कृषि पंपों के विद्युत भार में एकपक्षीय वृद्धि से राहत दी गई है। ऐसे सभी प्रकरणों में किसानों को सुनवाई का समुचित अवसर देने की बाद ही विद्युत भार में वृद्धि की जा सकेगी। उद्योगों को प्रोत्साहन देने के लिए लोड फेक्टर की गढ़ना के लिए पावर ऑफ ऑवर्स को प्रतिमाह 30 घंटे के स्थान पर 36 घंटा निर्धारित किया गया है।
राज्य में बढ़ने जा रही बिजली की दर को लेकर स्थिति साफ होने के बाद अब ज्यादा दर पर बिजली लोगों को मिलने जा रही है।