सारंगढ़ में चुनावी ‘पासा’ खेल गए सीएम, बातों–बातों में लोगों की नब्ज पकड़ ली, रमन सिंह को बताया ठगने वाला, कहा छग में बीजेपी कभी नहीं आयेगी
रायगढ़। 2018 की सत्ता की सियासी जीत के बाद गांव और ग्रामीण को पहली प्राथमिकता में रखने वाले सीएम भूपेश बघेल ने आज प्रदेश में 30 वें नए जिले सारंगढ़–बिलाईगढ़ के शुभारंभ पर पूर्व सीएम रमन सिंह को ठगवा कहते हुए बीजेपी पर भविष्यवाणी तक कर दी है कि छग की सत्ता में बीजेपी अब कभी नहीं लौटेगी।
सारंगढ़–बिलाईगढ़ जिले के शुभारंभ के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज आमसभा को संबोधित करते हुए नए जिलों की पैरवी करते हुए कहा कि सारंगढ़ का जिला निर्माण बिलाईगढ़ के साथ हुआ और दशकों की यह मांग कांग्रेस सरकार ने पूरी कर दी है।
सारंगढ़ में जिला निर्माण शुभारंभ की सभा को चुनावी तैयारी की सभा के रूप में सीएम ने तब्दील करते हुए बीजेपी को आड़े हाथ लिया और पूर्व सीएम रमन सिंह को लोगों को ठगने वाला बताते हुए उन्होंने बीजेपी पर बड़ी भविष्यवाणी भी कर दी है। सीएम भूपेश ने भरे मंच ने ऐलान कर दिया कि छग में बीजेपी अब कभी भी सत्ता में नहीं आयेगी। उन्होंने एक और चुनावी पासा फिर से खेला और किसानों को चुनाव आते तक 2800 रुपए धान की कीमत उनकी सरकार द्वारा दिए जाने की भी वकालत कर दी।
सभा के दौरान पहले ही छग में धरती लग चुकी बीजेपी पर ना केवल निशाना उन्होंने साधा, बल्कि जाते–जाते यह तक कह दिया कि जो काम उनकी सरकार कर रही है, चाहे मुंहमांगी धान की कीमत हो, गोबर खरीदी, गौमूत्र खरीदी हो या अन्य विकास के कार्य हों, ये बीजेपी अगर सत्ता में गलती से आई तो सब कुछ बंद कर देगी। सभा में लोगों की नब्ज पकड़ते हुए सीएम का यह बड़ा बयान बीजेपी के लिए राजनैतिक तौर पर नई चुनौती बनकर जरूर खड़ी हो सकती है। सारंगढ़ की सभा में चुनावी तैयारी को लेकर सीएम का बयान अगले साल होने का रहे विधानसभा चुनाव की पटकथा ही कही जा सकती है।