रायगढ़ को बसाने वाले ‘शिल्पी’ का था आज जन्मदिन, शहर की लगभग जगह इनकी ही है देन, बरसों पहले देखा था आधुनिक रायगढ़ का सपना
रायगढ़। आज रायगढ़ शहर में जो भी देन है उसके पीछे किसी की सोच का योगदान था तो वो थे सेठ किरोड़ीमल। बरसों पहले आधुनिक रायगढ़ का सपना देखने वाले सेठ किरोड़ीमल ने रायगढ़ शहर को बसाने और यहां तमाम सुविधाओं का संचालन करने में अपने जीवन का बहुमूल्य योगदान दिया। शहर में आज जितनी भी महत्वपूर्व इमारतें हैं चाहे वह स्कूल, कॉलेज हो, अस्पताल हो, धर्मशाला हो, महिला अस्पताल हो, मंदिर हो चाहे अन्य सुविधाएं हो आज से कई बरस पहले ही रायगढ़ के इस शिल्पी ने आधुनिक रायगढ़ का सपना संजोया था। हरियाणा में जन्मे सेठ किरोड़ीमल ने रायगढ़ शहर को अपने परिवार की तरह संजोया और यहां तमाम संसाधन और सुविधा मुहैय्या करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
• समाचार whatsapp ग्रुप से जुड़िए ...
https://chat.whatsapp.com/IbKTwUg9LMqDxjBmKBhoms
ये भी पढ़िए... छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री बेटे सहित गिरफ्तार...
https://khabarchi.in/news/1825/chattisgarh-ki-congress-sarkaar-me-abkaari-mantri-rahe-kawasi-lakhma-aur-uske-bete-ko-sharab-ghotale-me-ed-ne-giraftaar-kar-liya-hai
आज ही के दिन 15 जनवरी को हरियाणा में सेठ किरोड़ीमल का जन्म हुआ था। रायगढ़ में बसने के बाद उन्होंने शहर को अपने बेटे की तरह परवरिश के साथ आगे बढ़ाया और यहां के लोगों के लिए हर वो सुविधा दी जिसके वे हकदार थे। आज से कई बरस पहले ही उन्होंने कॉलोनी बनाने की सोच के साथ ही सेठ किरोड़ीमल कॉलोनी की भी नींव रखी थी।
यही नहीं गौरीशंकर मंदिर, किरोड़ीमल जिला चिकित्सालय, अशर्फी देवी महिला चिकित्सालय, पॉलीटेक्निक कॉलेज, साइंस आर्ट्स कॉलेज जैसे तमाम सुविधाओं के सृजन माने जाने वाले सेठ किरोड़ीमल का दिया हुआ ही है आज रायगढ़ शहर में। यह रायगढ़ के लिए गौरव का ही विषय है कि रायगढ़ को बसाने वाले सेठ किरोड़ीमल के नाम पर रायगढ़ से लगा हुआ एक शहर भी है किरोड़ीमलनगर जिसका अपने रेलवे स्टेशन भी इसी नाम से है।
रायगढ़ को बसाने के साथ संवारने का भी फलीभूत काम सेठ किरोड़ीमल ने किया था। उस वक्त जब रायगढ़ शहर एक कस्बा जैसा छोटा सा हुआ करता था वैसे शहर में तमाम सुविधाओं की शुरुआत करनी उनकी दूरगामी सोच का ही नतीजा है। रायगढ़ शहर के लोगों के लिए उनको हर वह संभव प्रयास और काम किया था जो आज भी बुलंद इमारतों की तरह विद्यमान है। रायगढ़ शहर के शिल्पी माने जाने वाले सेठ किरोड़ीमल के जन्मदिन पर खबरची परिवार उनको नमन करता है।