रायगढ़: सरिया–बरमकेला भाजपा ने दी शक्राजीत नायक को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि
खबरची डेस्क,सरिया। रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक के गृह निवास ग्राम नावापाली पहुंचकर सरिया के साथ बरमकेला मण्डल भाजपा परिवार की ओर से स्व.शक्राजीत नायक के तैल्यचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया और दिवंगत आत्मा के शांति के लिए परमेश्वर से प्रार्थना की गई।
भाजपा नेता जगन्नाथ पाणिग्राही के साथ रायगढ़ जिला भाजपा सह प्रवक्ता कैलाश पण्डा,जिला भाजपा कार्यसमिति सदस्य सेवकराम पटेल,जिला पिछड़ा वर्ग मोर्चा के महामंत्री एवं सरिया नगर पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल स्वर्णकार,सरिया मण्डल भाजपा अध्यक्ष परदेशी प्रधान,महामंत्री चूड़ामणि पटेल,युवा मोर्चा प्रभारी जुगलकिशोर अग्रवाल,पार्षद गण गोपाल शर्मा,चतुरानन सिदार, बोधराम सिदार,किसान मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष राधाकांत देहरी, बरमकेला मण्डल भाजपा के अध्यक्ष मनोहर पटेल,महामंत्री अरविंद पटेल,नगर पंचायत बरमकेला के अध्यक्ष हेमासागर नायक,उपाध्यक्ष रामकुमार नायक,सांसद प्रतिनिधि वासुदेव चौधरी,पार्षद द्वय मंगलू सिदार,कमल चौहान,पिछड़ा वर्ग मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष रामकुमार पटेल ने शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया और डॉ.नायक के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया।
पार्टी नेता जगन्नाथ पाणिग्राही ने कहा कि क्षेत्र में जब सारंगढ़ पैलेस की तूती बोलती थी, कांग्रेस के खिलाफ विरोध के स्वर लोगों के गले में ही दब जाया करती थी और लोग भाजपा के झण्डा उठाने के लिए डरते थे जिसके कारण हमें कोई कार्यकर्ता नहीं मिलते थे, ऐसे प्रतिकूल परिस्थितियों में भी डाॅ.नायक के साथ मिलकर कांग्रेस के शोषण के खिलाफ आवाज बुलंद की थी। अंततः 1990 के विधानसभा चुनाव में महल का प्रभाव इस सीट से खत्म करने में कामयाबी हासिल कर ही ली थी जिसमें कि डॉक्टर नायक पहली बार भाजपा से विधायक चुने गए थे। बीजेपी सरिया–बरमकेला की ओर से उन्हें अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की गई।