रायगढ़: ए ‘दारी’ इतवारी बाजार उजड़े के ‘बारी’, विधायक ओपी चौधरी पर फूटा लोगों का गुस्सा, इतवारी बाजार में ऑक्सीजोन बनाने का तगड़ा विरोध
रायगढ़। रायगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले नारा चलता था ए दारी ओपी के बारी, लेकिन अब नारा चल रहा है ए दारी, इतवारी बाजार उजड़े के बारी। शहर के इतवारी बाजार में ऑक्सीजोन बनाने के विरोध में आज इसके बड़ी संख्या में प्रभावितों ने जंगी रैली निकालकर इस ऑक्सीजोन का जमकर विरोध किया। शहर में बनाए जाने वाले इस ऑक्सीजोन से हर हफ्ते के रविवार को यहां लगने वाले साप्ताहिक बाजार इतवारी बाजार का अस्तित्व हमेशा के लिए समाप्त हो जाएगा।
• ये भी पढ़िए... रायगढ़ अभी रेल टर्मिनल नहीं बनेगा..
https://khabarchi.in/news/1768/raigarh-me-rail-terminal-nahi-banega-rail-rajya-mantri-ne-raigarh-sansad-ko-bheja-patr
• समाचार whatsapp ग्रुप से जुड़िए ...
https://chat.whatsapp.com/FsUwAdhOf2LFSSGcgo0VTg
• ये भी पढ़िए... मंत्री ओपी से कांग्रेस ने पूछा, रेल टर्मिनल पर बड़े–बड़े वादे का क्या हुआ?..
https://khabarchi.in/news/1770/raigarh-congress-ne-mantri-op-chaudhary-se-raigarh-terminal-ko-lekar-pucha-sawaal-bade-bade-dawon-ka-kya-hua
• समाचार whatsapp ग्रुप से जुड़िए ...
https://chat.whatsapp.com/FsUwAdhOf2LFSSGcgo0VTg
ऑक्सीजोन के विरोध में बड़ी संख्या में प्रभावित लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर इसका मुखर विरोध किया। शहर निकली इस जंगी रैली में जमकर नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे प्रभावित लोगों का गुस्सा विधायक ओपी चौधरी पर भी जमकर देखने को मिला। प्रभावितों ने विधायक ओपी चौधरी से पूछा कि जब इस ऑक्सीजोन की मांग कोई भी नहीं कर रहा है तो भी क्यों इसे बनवाने के लिए विधायक जिद पर अड़े हैं?
हर हफ्ते साप्ताहिक इतवारी बाजार से सैकड़ों परिवारों की रोजी रोटी चलती है। लोग दूर दूर से इस इतवारी बाजार में रविवार इतवार के दिन बाजार लगाने पहुंचते हैं और सप्ताह भर के लिए कमाई कर वापस घर जाते हैं। लोगों के पेट में लात मारकर उनकी रोजी रोटी छीनकर विधायक यहां पेड़ पौधा लगाना चाहते हैं। कलेक्ट्रेट पहुंचे प्रभावित लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर इसके खिलाफ मुखर विरोध दर्ज किया है।
• विधायक पर फूटा महिला का गुस्सा
इतवारी बाजार में ऑक्सीजोन बनाए जाने के खिलाफ उतरे लोगों ने कलेक्ट्रेट में जमकर प्रदर्शन किया। रैली में पहुंची एक महिला का भी गुस्सा विधायक ओपी चौधरी पर फूट पड़ा। महिला ने विधायक से पूछा कि हर महीने महतारी वंदन का 1000 रुपए देकर महिलाओं से उनकी रोजी रोटी क्यों छीनी जा रही है? 1000 रुपए देकर दूसरी तरफ ये अन्याय करना सही नहीं है। महीने में 1000 रुपए में होता क्या है? साप्ताहिक बाजार से कम से कम पूरे हफ्ते का खर्चा तो निकल जाता है। विधायक ओपी चौधरी के ऑक्सीजोन बनाने की जिद्द से कई परिवारों की रोजी रोटी बंद हो जायेगी।